(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। मुख्यमंत्री के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सुदेश कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज को पीड़ित किया है, वहीं भाजपा सरकार ने दलित समाज के गरीब बच्चे को कैबिनेट में बिठाया है। सही मायने में वर्तमान सरकार दलित समाज की हितेषी है। श्री कटारिया रविवार को समस्त एससी-एसटी प्रबुद्वजन द्वारा अंबेडकर भवन में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस समारोह में मुख्य अतिथि ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी देखी है इसलिए मैं समाज को अच्छी तरह से जानता हूं। उन्होंने कहा कि 1966 से दलित समाज की तीन मांग रही है। प्रदेश में एससी आयोग, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग व प्रमोशन में रिजर्वेशन की मांग थी। ये तीनों मांग भाजपा सरकार ने पूरी की। वर्तमान प्रदेश सरकार ने दलित समाज को आगे बढ़ाने का काम किया व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर खड़ी रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने एससी व एसटी समाज के लोगों से उनकी व्यक्तिगत व सामुहिक समस्याएं सुनीं।
इस कार्यक्रम में रिटायर्ड बीईओ मानसिंह, पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव सोसाइटी कंवर सिंह यादव, प्रोफेसर महेंद्र सिंह, रमन सिंह शास्त्री, चंद्रप्रकाश बसई के अलावा अन्य नागरिक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास
यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व