Mahendragarh News : बरसात के बाद अंडरपास पानी से लबालब, वाहन चालक व राहगीर परेशान

0
111
After the rain, the underpass is filled with water, drivers and pedestrians are troubled
बरसात के बाद दादरी रोड़ पर रेलवे अंडर पास में हुए जलभराव से गुजरते वाहन।

(Mahendragarh News ) सतनाली। सतनाली सहित क्षेत्र में हुई बरसात से कस्बे के दादरी रोड पर बने रेलवे अंडरपास में पानी जमा हो गया जिससे वाहन चालकों विशेषकर छोटे व दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अनेक छोटे व दुपहिया वाहन चालक तो रास्ता बदलकर जाते दिखाई दिए। सतनाली से सोहड़ी, कादमा, चरखी दादरी जाने वाले मुख्य रास्ते के रेलवे अंडरपास पर बरसात के दिनों में हर बार यही हाल होता है परंतु रेलवे प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। वाहन चालकों ने बताया कि बारिश के दिनों में रेलवे अंडरपास प्रत्येक बार पानी से भर जाते हैं जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सतनाली क्षेत्र के रेलवे अंडरपास में पानी भरने की स्थिति से वाकिफ होने के बावजूद भी रेलवे प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं जिस कारण बरसात के दिनों में यहां हालात विकट हो जाते हैं तथा रेलवे अंडर ब्रिज तालाब का रूप ले लेते हैं। ध्यान रहे कि वर्ष 2013 में करीब 11 वर्ष पूर्व रेलवे द्वारा रेलवे फाटक को खत्म कर रेलवे अंडरपास का निर्माण किया गया था। इस दौरान जल निकासी की व्यवस्था के लिए कुएं बनवाए गए थे परंतु बरसात के दिनों में कुएं ओवरफ्लो हो जाते हैं जिस कारण बरसात का पानी इनमें नहीं पहुंच पाता तथा सारा पानी अंडरपास में ही जमा हो जाता है। बरसात का जमा पानी करीब 3 से 4 दिन तक अंडर पास में ही जमा रहता है जिस कारण यहां से आवागमन करने वाले वाहन चालकों तथा राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि रेलवे प्रशासन द्वारा हर बार अंडरपास की जल निकासी व्यवस्था पर लाखों रुपए खर्च किए जाते है परंतु केवल कागजी तौर पर बजट पूरा किया जाता है तथा कोई ठोस प्रबंध नहीं किए जाते जिस कारण हालात जस के तस बने हुए हैं। क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस अंडरपास में पानी भराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए ताकि भविष्य में आमजन व वाहन चालकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े व भविष्य में कोई हादसा ना हो।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : 16 अगस्त तक किसान करवाएं अपनी खरीफ फसल का बीमा

यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रक ने मारी टक्कर, राजस्थान के डाक कावडिए की मौत

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक