एडवोकेट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
336
Advocate dies under suspicious circumstances
Advocate dies under suspicious circumstances

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़ शहर निवासी लगभग 37 वर्षीय एडवोकेट जय प्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव परिजनों को घर में पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

पिता व माता को नारनौल लेकर गया

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई नितिन कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह शहर के मोहल्ला बास वार्ड नंबर दस गली सुनारान का रहने वाला है। गुरुवार सुबह वह अपने पिता व माता को नारनौल लेकर गया था। जब वे वापस घर आए तो देखा की घर का मुख्य दरवाजा व सारे कमरे खुले पड़े थे।

भाई  पंखे से लटका हुआ था

उन्होंने देखा की उसका भाई जय प्रकाश पंखे से लटका हुआ था। उन्होंने कई लोगों पर उसके भाई को मारकर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में नितिन ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोग पहले भी उसके भाई जय प्रकाश पर जानलेवा हमला कर मारने की कोशिश कर चुके हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.