नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़ शहर निवासी लगभग 37 वर्षीय एडवोकेट जय प्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव परिजनों को घर में पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पिता व माता को नारनौल लेकर गया
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई नितिन कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह शहर के मोहल्ला बास वार्ड नंबर दस गली सुनारान का रहने वाला है। गुरुवार सुबह वह अपने पिता व माता को नारनौल लेकर गया था। जब वे वापस घर आए तो देखा की घर का मुख्य दरवाजा व सारे कमरे खुले पड़े थे।
भाई पंखे से लटका हुआ था
उन्होंने देखा की उसका भाई जय प्रकाश पंखे से लटका हुआ था। उन्होंने कई लोगों पर उसके भाई को मारकर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में नितिन ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोग पहले भी उसके भाई जय प्रकाश पर जानलेवा हमला कर मारने की कोशिश कर चुके हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत