Mahendragarh News : प्रशासन लोगों को पारदर्शी और जवाबदेह शासन प्रदान करने को प्रतिबद्ध : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

0
210
Administration committed to provide transparent and accountable governance to the people: Deputy Commissioner Monica Gupta
समाधान शिविर में जनसमस्याएं सुनतीं डीसी मोनिका गुप्ता।

(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज जिला मुख्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनीं। वही संबंधित उपमंडल में भी इसी प्रकार समाधान शिविरों में जन शिकायतों की सुनवाई की गई। जिला में आज कुल 171 शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा (आईपीएस) भी मौजूद थे।

उपायुक्त ने मौके पर अधिकारियों को नागरिकों का समाधान करके राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर नागरिकों को अपनी शिकायतें उठाने और उनका समाधान करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए सरकार की एक पहल है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों को पारदर्शी और जवाबदेह शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) की अध्यक्षता में डीसी कोर्ट में पहचान पत्र से संबंधित कार्य किए गए यहां पर भी लोगों के मौके पर ही काम किए गए। इस मौके पर डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार, जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।