(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को हर वर्ष की तरह धूमधाम से मनाने के लिए अधिकारी लगातार तैयारियों में जुटे हैं। समारोह को भव्य रूप देने के लिए आज राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में विभिन्न सांस्कृतिक टीमों का चयन किया गया। इस मौके पर सुप्रीटेंडेंट सुदेश पुनिया ने सांस्कृतिक टीमों के इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल 14 अगस्त को होगी।सुप्रीटेंडेंट सुदेश पुनिया ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हर बार की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 9 टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार ठीक 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।यह सभी सांस्कृतिक टीमें हरियाणवी लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य तथा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश करेंगी। सभी टीमें अपनी-अपनी संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस समारोह तक लगातार अभ्यास जारी रखेंगी।इस मौके पर राजेश शर्मा झाड़ली, सुरेश लांबा, हरीश रोहिल्ला, होशियार सिंह रावत, बादल पीटीआई, रोहित डुलाना, राकेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।