(Mahendragarh News) नारनौल। अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने आज अपने कार्यालय में सभी सुपरवाइजर की बैठक ली तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। एडीसी ने कहा कि जिला में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान 16 अगस्त तक चलेगा। सभी बीएलओ इस बार भी शनिवार और रविवार यानी 10 और 11 अगस्त को अपने अपने बूथ पर बैठकर नागरिकों के दावे व आपत्तियां प्राप्त करें।

सभी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे, ताकि नए मतदाताओं का नामांकन किया जा सके और लोगों से दावे और आपत्तियां प्राप्त की जा सकें। सभी सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ मौके पर मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने एरिया में मृत नागरिकों के बारे में सूचना लें तथा यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची में किसी भी मृतक का नाम ना हो। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह तथा कानूनगो राजपाल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।