Mahendragarh News : एडीसी ने हर घर-हर गृहणी योजना को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

0
90
एडीसी ने हर घर-हर गृहणी योजना को लेकर ली अधिकारियों की बैठक
एडीसी ने हर घर-हर गृहणी योजना को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

(Mahendragarh News) नारनौल। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने आज लघु सचिवालय नारनौल में हर घर-हर ग्रहणी योजना के तहत बीपीएल व अंत्योदय परिवार की लाभार्थी महिला गैस कनेक्शन धारकों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल के लिए लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन करवाने के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हर घर-हर गृहिणी योजना के सभी पात्र कराएं अपना पंजीकरण : एडीसी डॉ. आनंद कुमार शर्मा

एडीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर-हर गृहिणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत 500 रुपये में प्रतिवर्ष 12 गैस सिलेंडर पात्र परिवार प्राप्त कर रिफिल करा सकते हैं। इस योजना के तहत सब्सिडी की राशि पात्र व्यक्ति के खाते में सीधी ट्रांसफर होगी। उन्होंने कहा कि मासिक सहायता के माध्यम से यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार साबित होगी।

पात्र परिवार 500 रुपये में प्रतिवर्ष रिफिल करा सकेंगे 12 गैस सिलेंडर

उन्होंने कहा कि जिला में बीपीएल एवं एएवाई के कुल 1 लाख 84 हजार 766 लाभार्थी हैं। इनमें से 48715 लाभार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है। इनमें 42364 लाभार्थी ग्रामीण व 6351 लाभार्थी शहरी हैं। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनका जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाएं।  उन्होंने जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशल पाल बूरा व गैस एजेंसी संचालकों को निर्देश दिए कि शहरों व गांवों में जाने वाली गैस डिलीवरी की गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन करवाने से संबंधित फ्लेक्स लगवाएं। उन्होंने कहा कि शहर व सभी गांवों में कैंप लगाकर जल्द से जल्द लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाएं।

उन्होंने लाभार्थियों से भी आह्वान किया कि वह अपने नजदीकी सीएससी सेंटर व गैस एजेंसी पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि समय पर आपको इस योजना का लाभ मिल सके। इस अवसर पर सहायक जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अरुण सैनी, एलडीएम उमेद सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स