(Mahendragarh News) नारनौल। मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उन्होंने सभी सीएम अनाउंसमेंट को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए।
एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के दौरान कई बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। ये बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैं। ऐसे में अधिकारी इनको जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने का कार्य करें।
इस मौके पर उन्होंने सबसे पहले शहर में बनने वाले खेल स्टेडियम के लिए आस-पास के किसी गांव में जगह तलाशने के लिए जिला विकास एवं पंचायती अधिकारी को निर्देश दिए।
सभी प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करें अधिकारी : एडीसी डॉ. आनंद कुमार शर्मा
नगर परिषद के नए भवन के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस भवन का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए ताकि आमजन को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सेवाएं मिल सके। इसी प्रकार उन्होंने आईएमटी खुडाना के बारे में भी जल्द से जल्द सभी प्रकार की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरी जमीन उपलब्ध होते ही यहां पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाए। नारनौल के नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। इसमें जो भी छोटा-मोटा कार्य बचा है उसे जल्द से जल्द पूरा करें।
इसके अलावा उन्होंने कई अन्य प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाएं ताकि आमजन को इसका लाभ मिले। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य प्रगति पर है उन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। एडीसी ने कहा कि सभी विभाग अपनी रिपोर्ट को एडीसी कार्यालय में आकर तुरंत अपडेट कराएं।
इस बैठक में डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल तथा नगर परिषद के एक्सईएन सुंदर कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : पीआरआई सदस्यों को खंड स्तरीय कार्यशाला में किया प्रशिक्षित
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला यमुनानगर में भाजपा सदस्यता का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख पार : राजेश सपरा