Mahendragarh News : समाधान शिविर में एडीसी ने सुनीं नागरिकों की शिकायतें

0
108
समाधान शिविर में एडीसी ने सुनीं नागरिकों की शिकायतें
समाधान शिविर में एडीसी ने सुनीं नागरिकों की शिकायतें

(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देश पर हर रोज सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविरों की कड़ी में आज अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिला में कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई।

एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक समस्या को पूरी गंभीरता के साथ सुना जाए। नागरिकों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की समस्याओं को रखने का एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म समाधान शिविरों के तौर में मिला है।

नागरिकों के लिए अपनी समस्याएं रखने का समाधान शिविर अच्छा प्लेटफार्म : एडीसी डॉ. आनंद कुमार शर्मा

समाधान शिविर में चंदपुरा गांव के शिवकुमार की समस्या का अधिकारियों ने मौके पर ही समाधान किया। शिवकुमार ने बताया कि उनकी भाभी की विकलांग पेंशन नहीं बनी थी। आज समाधान शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने मौके पर ही सारी कागजी कार्रवाई करवाकर पेंशन बनवाई। उन्होंने कहा कि यह समाधान शिविर लगातार लगाते रहने चाहिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, नगराधीश मंजीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : पीआरआई सदस्यों को खंड स्तरीय कार्यशाला में किया प्रशिक्षित

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला यमुनानगर में भाजपा सदस्यता का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख पार : राजेश सपरा