(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम द्वारा शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में मंदिर से नकदी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित सुनील वासी जखराना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को कल देर शाम शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पुलिस ने आरोपित से नकदी बरामद की

आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शिकायतकर्ता दीपक वासी महेंद्रगढ़ ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में मंदिर से नकदी व अन्य सामान चोरी की शिकायत दर्ज कराई, उसने बताया कि दिनांक 24 नवंबर को चोधरी वाली गली स्थित भगवान मंदिर मे दिन मे एक बजे के करीब एक अज्ञात चोर द्वारा दानपात्र का ताला तोडकर 2000-3000 रुपये नकद चुरा लिए और तीन पित्तल की घंटी, एक सिलवर की बाल्टी आदि चुरा कर ले गया था, उसने बताया कि शंकर भगवान का त्रिशुल भी तोड कर चला गया था और रिकॉर्डिंग मंदिर में लगे कैमरों में है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Motorola G45 5G की कीमत में गिरावट, देखें नई कीमत और फीचर्स