(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। मकान बनाने के नाम पर रुपए ठगने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने ओम मिनी राज बिल्डिंग एण्ड कंसट्रक्शन सर्विस प्रा.लि. के प्रोपराइटर को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान जसबीर वासी मनोहर कॉलोनी पटेल नगर कैंप हिसार हाल आबाद तुगलकाबाद एक्सटेंशन गली नंबर 4 नई दिल्ली के रूप में हुई।

आरोपित द्वारा पैसे लेकर कुछ मकानों की नींव, कुछ की डोर फ्रेम कुछ का डीपीसी वा कुछ का डोर फ्रेम तक काम किया

पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपित मकान बनाने के नाम पर रुपए ले लेता था। आरोपित द्वारा पैसे लेकर कुछ मकानों की नींव, कुछ की डोर फ्रेम कुछ का डीपीसी वा कुछ का डोर फ्रेम तक काम किया था। उसके बाद आरोपित द्वारा कोई काम नहीं किया गया था, आरोपित काम छोड़ देता था। आरोपित कोर्ट से इकरारनामा तैयार कर मकान बनाने के पैसे पहले ले लेता था। शिकायत में 13 लोगों ने आरोपित के खिलाफ शिकायत दी थी। आरोपित से पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नरेन्द्र सिंह वासी सुन्दरह, अनिल कुमार वासी सुन्दरह, प्रदीप वासी चितलांग, औमप्रकाश वासी माण्डोला, पवन कुमार वासी सुन्दरह, जितेन्द्र वासी देवास, कृष्ण कुमार वासी देवास, पवन वासी देवास, सुरज वासी बालोद, जगदीश चन्द्र वासी गोच्छी बेरी झज्जर, विनोद कुमार वासी करनाल, सुधीर वासी गोमला व महेन्द्र वासी भोजावास ने धोखाधड़ी करके मकान बनाने के नाम पर ओम मिनी राज बिल्डिंग एण्ड कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रा. लि. के प्रोपराईटर जसबीर सिंह गोविन्द पूरी कालका जी दक्षिण दिल्ली के द्वारा पैसे ठगने के बारे में थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपित द्वारा कुछ मकानों की नींव, कुछ की डोर फ्रेम कुछ का डीपीसी वा कुछ का डोर फ्रेम तक काम किया था। उसके बाद आरोपित द्वारा कोई काम नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra पर डिस्काउंट, अगर आप भी सेल्फी लेने के क्रेज़ी है तो ये आपके लिए

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : अटेली व कनीना की मतदाता सूची पर दावे व आपत्ति का एक दिन शेष