धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर भागने के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

0
379
Accused Arrested By Changing ATM
Accused Arrested By Changing ATM

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ सिटी थाना की पुलिस ने रुपए निकालने की नियत से धोखे से एटीएम कार्ड बदलने वाले हिसार के 1 शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर भाग गया था, जिनमें से एक को मौके पर ही काबू कर लिया था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुरेंद्र उर्फ सोनू वासी भाटोल रंगदान थाना बास जिला हिसार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है, जो एटीएम बदलकर पैसे निकालने के मामले में जेल में बंद था। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : सीएम विंडों के तहत आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं संबंधित अधिकारी : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल

धोखे से बदल लिया एटीएम

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ के बसई गांव के रहने वाले अंबिका ने थाना महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई। वह आकोदा में एटीएम से पैसे निकलवा रहा था, एटीएम में तीन लड़के उसके पीछे आकर खड़े हो गए और धोखे से उसका एटीएम बदल लिया। शिकायतकर्ता ने देखा कि लड़कों ने उसका एटीएम बदल लिया है, जिसपर शिकायतकर्ता ने उनके पास से अपना एटीएम ले लिया, लेकिन बदमाश शिकायतकर्ता के हाथ से एटीएम छीनकर भाग गए, जिनका पीछा कर एक लड़के को पकड़ लिया और दो लड़के गाड़ी में बैठकर भाग गए। शिकायत के आधार पर थाना महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

पुलिस ने 35 हजार की नकदी बरामद की थी

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में शामिल एक ओर आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है। इससे पहले गिरफ्तार आरोपित सुरेश से पुलिस ने एक एटीएम कार्ड और 35 हजार की नकदी बरामद की थी। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पैसे निकालते समय इन बातों पर रखें ध्यान

जिला पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकार की वारदातों से बचने के लिए आमजन को जागरूक करते हुए कहा है कि एटीएम से पैसे निकालते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। एटीएम से पैसे निकालते समय इन बातों पर ध्यान रखें:–

  • एटीएम कार्ड और पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करें।
  • किसी नई जगह एटीएम का उपयोग करने से पहले चैक कर लें।
  • जान व्यक्ति से एटीएम से पैसा ना निकलवाएं।
  • एटीएम से पैसे निकालते समय पिन नंबर छिपा कर डालें।
  • एटीएम का पासवर्ड कुछ अंतराल पर बदलते रहें।
  • एटीएम कार्ड खोने पर संबंधित बैंक से संपर्क कर कार्ड को ब्लॉक करवाएं।
  • बैंक की एसएमएस अलर्ट सर्विस सब्सक्राइब करें।
  • एटीएम में छेड़छाड़ दिखने पर इसकी सूचना पुलिस को दें।

ये भी पढ़ें : सैक्टर 12 स्थित वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले परिवारों को अढ़ाई-अढ़ाई लाख रूपये के लैटर ऑफ इंटेट किये जारी: सुमित सिहाग