लड़ाई झगडे के मामले में फरार चल रहा हिस्ट्री शीटर आरोपित गिरफ्तार

0
386
Accused Arrested
Accused Arrested

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : जिला पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आपसी लड़ाई झगडे में मारपीट कर छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा पहले छह आरोपितों राजकुमार उर्फ राजू वासी माजरा कलां, वासु उर्फ पोंटिंग वासी खायरा, नवीन उर्फ बच्ची वासी गड़ानिया, राहुल उर्फ फौजी वासी खातिवास, हिम्मत वासी सेका और प्रवीण को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपितों ने महेंद्रगढ़ के सैनी मौहल्ला में शादी के प्रोग्राम में नाचते-नाचते आपसी कहासुनी को लेकर लड़ाई झगडे और छीना झपटी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बबलू उर्फ बब्बू वासी खायरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को दिल्ली क्षेत्र से पकड़ कर गिरफ्तार किया है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट

शादी में नाचते समय हो गई थी कहासुनी

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि खरकड़ा बास कनीना निवासी अरविंद ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में 10 नामजद बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ महेंद्रगढ़ एक शादी में गया हुआ था। शादी में नाचते समय उसके दोस्त की कमांडर के साथ कहासुनी हो गई और इसी बात पर लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ डंडों से मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर थाना शहर महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज किया गया।

आरोपित पर पहले से करीब 2 दर्जन मामले हैं दर्ज

मामले में स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने में शामिल एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है, जो काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित पर पहले से हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत करीब 2 दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि पहले से चल रहे आपसी लड़ाई झगडे के चलते आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा देने उमड़ा विद्यार्थियों का सैलाब