(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। प्रदेश के सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह के आह्वान पर नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में लगभग 30 हजार पौधे लगाए। डॉ. अभय सिंह यादव ने बताया कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करके ही पर्यावरण का सुधार किया जा सकता है। इसी कड़ी में उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके नांगल चौधरी अंतिम टेल पर बसे क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए प्रयास किया जाए।
वन विभाग के अधिकारियों ने सिंचाई मंत्री के आह्वान पर गांव नांगल कालिया में 7 हेक्टेयर पर 3500 पौधे, नायण में 10 हेक्टेयर क्षेत्र में 11 हजार पौधे लगाए गए। गांव लूजोता में 5 हेक्टेयर पर 2500 पौधे, नांगल चौधरी में निजामपुर रोड़ पर 3750 पौधे लगाए गए हैं। गांव रामबास में 10 हेक्टेयर में 7500 पौधे, निजामपुर नांगल चौधरी रोड़ पर 3 हेक्टेयर में 1500 पौधे लगाए।सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह केवल पौधे लगाने तक ही सीमित ना रहे इन पौधों की देखभाल की भी समुचित व्यवस्था करें ताकि ये बड़े होकर पर्यावरण संतुलन को बना सके।