Mahendragarh News : आरती सिंह राव की जीत आप सब की जीत होगी : राव इन्द्रजीत सिंह

0
171
Rao Indrajit Singh
अटेली कस्बे में जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह

(Mahendragarh News) नारनौल। केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने अटेली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव के लिए रविवार को अटेली शहर के विभिन्न मोहल्लों में जनसभा कर 5 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव के पक्ष में मतदान करने की लोागें से अपील की।

अटेली की जनता द्वारा दी गई ताकत को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा:आरती सिंह राव

उन्होंने अपने संबोधन में कहा की आरती सिंह राव की जीत आप सब की जीत होगी। अटेली विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में कहीं भी पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। 45 साल के राजनीतिक जीवन में अटेली विधानसभा क्षेत्र के 36 बिरादरी के लोगों ने उनके परिवार को राजनीतिक रूप से ताकत दी है। अटेली की जनता द्वारा दी गई ताकत को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया है।

मैं आप सब से वायदा करता हूं की आरती सिंह राव को मिली ताकत आप सब की ताकत होगी और उसे व्यर्थ नही जाने दिया जाएगा। वही अटेली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव ने कनीना कस्बे के मिलन गार्डन, मोतीराम मैरिज हॉल, कटकई गांव में धानक समाज के सम्मेलन,कनीना कस्बे के शिव चौक, बाल्मीकि मोहल्ला, आर्य समाज मंदिर एवं धानक कॉलोनी में जनसभा कर लोगों से उन्नति और विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लगभग पिछले 20 दिनों से अटेली विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा उनके प्रति जो स्नेह एवं प्यार दिखाया गया है उसको कभी व्यर्थ नहीं जाने देगी।

अटेली इलाके के लोगों के स्नेह को ब्याज समेत समय आने पर उतारा जाएगा। कार्यक्रमों में पहुंचने पर आरती सिंह राव का फूल माला व पगड़ी पहनकर लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया साथ ही लोगों ने आरती सिंह राव को आस्वस्त किया कि वह अटेली एंव प्रदेश के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे।

इस मौके पर ठाकुर महावीर सिंह चौहान नीरपुर, सरपंच रतनपाल सिंह चौहान नीरपुर,रघुवीर सिंह जिला प्रधान नंबरदार एसोसिएशन अटाली, जीतपाल, थावर सिंह ओम प्रकाश शर्मा, बहराम, प्रदीप यादव मालडा, कृष्ण अवतार सीहमा, मनोज यादव कनीना, अरुणा कौशिक, ओमप्रकाश चेयरमैन, हनुमान शर्मा, सतीश जांगडा, सतबीर सेहलंग सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ