(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर महेंद्रगढ़ मे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल द्वारा घोषित पांच गारंटी के बारे में जानकारी दी।

आम आदमी पार्टी जो गारंटी लेती है, उसको पूरा भी करती है- डॉ. मनीष यादव

डॉ. मनीष यादव ने कहा कि इन गारंटी के तहत मुफ्त बिजली, मुफ्त चिकित्सा उपचार, मुफ्त शिक्षा, राज्य की प्रत्येक महिला को 1,000 रुपए प्रति माह देना और युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो गारंटी लेती है, उसको पूरा भी करती है। पहले पार्टी ने दिल्ली में और उसके बाद पंजाब में यह करके दिखाया है। अब तक प्रदेश में जितनी सरकारें बनी हैं, उनके चुनावी वादे खोखले साबित हुए हैं।