जो सुविधाएं 75 साल में नहीं मिलीं वो आप दिलाएगी: चंद्रकला

0
279
AAP will Provide the Facilities Which Were Not Available in 75 Years
AAP will Provide the Facilities Which Were Not Available in 75 Years

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
आम आदमी पार्टी हरियाणा दक्षिणी जोन कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रकला खातोद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से जनता को दी जाने वाली शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को भाजपा और उसके नेता फ्री की रेवड़ियां बताकर जनता का अपमान कर रहे हैं।

खातोद ने कहा कि जो सुविधाएं देश की जनता को 75 साल पहले मिल जानी चाहिए थी। इन सुविधाओं को अगर केजरीवाल आज मुहैया करा रहे हैं तो भाजपा को इतनी पीड़ा क्यों?

खातोद ने कहा कि अगर केजरीवाल जनता का पैसा भ्रष्टाचार से बचाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज, बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा, 300 यूनिट बिजली और पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करा रहे हैं, फरिश्ते स्कीम के तहत लोगों की जान बचाई जा रही है, महिलाओं को फ्री बस यात्रा व 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं तो इससे भाजपा व उसके नेताओं को बड़ा पेट दर्द हो रहा है और वो इसे फ्री की रेवड़ियों का नाम दे रहे हैं।

मूलभूत सुविधाओं को बताया जनता का अधिकार

खातोद ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को जो मूलभूत सुविधाएं दे रही है वो जनता का हक है और वो उन्हें फ्री में ही मिलनी चाहिएं।खातोद ने भाजपा और उसके नेताओं पर तंज कसा कि जब आप अपने दोस्तों के हजारों करोड़ रुपए के ऋण माफ कर देते हैं, उनके लिए विदेशी सरकारों से ठेके लेते हैं तो यह फ्री की रेवड़ियां नहीं हैं।

जब आप चुनावों के समय पांच-पांच किलो अनाज यूपी की जनता को बांटते हो, उज्ज्वला योजना के नाम पर फ्री सिलेंडर बांटते हो, किसानों को 6 हजार रुपए साल के दे रहे हो क्या वो फ्री की रेवड़ियां नहीं हैं अगर ये फ्री की रेवड़ियां नहीं हैं तो केजरीवाल की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं फ्री की रेवड़ियां कैसे हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.