Mahendragarh News : कनीना के एक युवक के साथ हुआ 64 हजार 300 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड

0
190
A youth from Kanina was cheated online for Rs 64,300
  • एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी सुपरवाइजर की जॉब का झूठा जॉइनिंग लेटर भेज कर किया फ्रॉड

(Mahendragarh News )महेंद्रगढ़। एयरपोर्ट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए फॉर्म भरने पर, झूठा जॉइनिंग लेटर भेज कर कनीना के एक युवक से 64 हजार 300 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। पीड़ित ने जून माह में इसकी साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। सिटी थाना कनीना पुलिस ने सोमवार अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कनीना निवासी हेमराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने ऑनलाइन फॉर्म एयरपोर्ट में सिक्योरिटी सुपरवाइज़र के लिए अप्लाई किया था। उसके बाद 11 अगस्त को एक फोन आया कि आप जॉब करने के इच्छुक हो तो 500 रुपए फॉर्म के लिए थे। कुछ दिन बाद उसके पास डाक द्वारा जॉइन लेटर आया। जिसमें 28 हजार 800 रुपए सिक्योरिटी के जमा करवाने के लिए कहा गया था। उसने 28 हजार 800 रुपए गूगल पे द्वारा भेज दिए।

फिर दूसरे नंबर से फोन आया, जिसमें डिजिटल पहचान पत्र के लिए 10 हजार रुपए की मांग की गई। बताया गया कि यह राशि आपको बाद में वापस मिल जाएगी। फिर उसके बाद वैरिफिकेशन करेंगे। इसमें आपका 15 हजार रुपए का खर्चा आएगा, उसने यह राशि भी भेज दी। फिर उन्होंने एचडीएफसी बैंक में सैलरी खाता खोलने के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे थे। उसने यह राशि भी ऑनलाइन भेज दी। इसी दौरान उन्होंने उससे दो बैंकों के अकाउंट भी मांगे थे, जो उसने उनको दे दिए। इसके बाद उसके दोनों बैंकों के अकाउंट भी बंद हो गए। उसके साथ टोटल 64 हजार 300 रुपए का फ्रॉड हुआ है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और रुपए बरामद करवाया जाए। उसने इसकी शिकायत बैंक में भी दे रखी है।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले का एक और अवसर