(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। अटेली थाना के गांव खोड़ में एचएसएनसीबी यूनिट रेवाड़ी टीम ने रेड की। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गांजा और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 1 किलो 403 ग्राम गांजा बरामद किया है, जबकि युवक के पास स्मैक भी मिली है।
अटेली के गांव खोड में एचएसएनसीबी यूनिट रेवाड़ी की टीम को ने गत शाम को गुप्त सूचना के आधार पर अटेली के गांव खोड़ में रेड की। इस दौरान एक युवक गांजा और स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा था। मौके पर रेवाड़ी की टीम पहुंची और युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। जिसका इलेक्ट्रॉनिक कांटा से वजन किया तो सफेद रंग की प्लास्टिक थैली सहित गांजा का कुल वजन 1 किलो 403 ग्राम हुआ।
इसी प्रकार स्मैक का फोयल पेपर सहित इलेक्ट्रोनिक कांटा से वजन किया तो स्मैक का कुल वजन 2 ग्राम 63 मिलिग्राम मिला। पकड़े गए युवक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल उर्फ टेलर निवासी गांव तिगरा हाल गांव खोड थाना अटेली जिला महेंद्रगढ़ बताया।
नोटिस पर राहुल उर्फ टेलर व अन्य गवाह ने अपने अपने हस्ताक्षर किए। उसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ विक्रांत यादव नारनौल को मौके पर बुलाया गया और उनके सामने इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन किया गया। बाद में अटेली थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।