Mahendragarh News : जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय में दिया जाएगा सांकेतिक धरना

0
112
A symbolic sit-in will be held at the Mini Secretariat demanding the establishment of a district headquarters
- जिला मुख्यालय की मांग को लेकर बैठक करते गणमान्य लोग।
(Mahendragarh News ) सतनाली। जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में स्थापित करवाने को लेकर सोमवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों की एक बैठक जमवाई माता मंदिर सतनाली में हुई। बैठक में पाली गांव के सरपंच देशराज सिंह फौजी को अध्यक्ष चुना गया हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि सीएम नायब सैनी की ओर से जल्द जिला मुख्यालय से संबधित पत्राचार नहीं करते है तो अध्यक्ष देशराज सिंह फौजी के नेतृत्व में गांव पाली के बाबा जयराम दास के मंदिर में माथा टेककर महेंद्रगढ़ के लघु सचिवालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा। वहीं इसके बाद गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़कर एक बड़ा आंदोलन करने का कार्य करेंगे।

वर्ष 2019 में भी बार एसोसिएशन द्वारा करीब तीन महीने का धरना दिया गया था

बता दें कि बीते मंगलवार को भी समाजसेवी बलवान फौजी के नेतृत्व में क्षेत्र के अधिवक्ताओं व सामाजिक संगठनों के लोगों ने लघु सचिवालय में सांकेतिक धरना व सरकार के प्रति नारेबाजी कर महेंद्रगढ़ को जिला मुख्यालय देने की मांग कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने नारनौल को अलग जिला बनाने व महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करने को लेकर सीएम नायब सैनी के नाम ज्ञापन भेजा जा चुका हैं। इसके अलावा महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लोग काफी लंबे समय से महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करने की मांग कर रहें हैं। वर्ष 2019 में भी बार एसोसिएशन द्वारा करीब तीन महीने का धरना दिया गया था। इसके अलावा दुकानदारों ने भी बाजार को बंद कर जिला मुख्यालय स्थापित करने की मांग कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग भी सीएम को कई बार ज्ञापन भेजे जा चुके हैं। लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से जिला मुख्यालय स्थापित करने की कोई रूचि नहीं ली गई हैं। सरंपच देशराज पाली ने कहा कि आज भाजपा सरकार में इस जिले की अपेक्षा से लोगों में मायूसी है तथा सरकार के प्रति भारी रोष पनप रहा है, जिसका खामियाजा सरकार को बीते विधानसभा चुनाव में देखने को मिला था तथा आगामी विधानसभा चुनाव में और भी विपरीत प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुख्यालय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा। समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि महेंद्रगढ़ विधानसभा के गांव-गांव जाकर आने वाली 10 से 15 अगस्त के बीच में एक बड़े आंदोलन में भाग लेने के लिए लोगों को पीले चावल देकर निमत्रंण देगे। जिसमें करीब 15 से 20 हजार लोग शामिल होंगे और यह लोग धरने से तब तक नहीं उठेंगे जब तक महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित हो जाए। उन्होंने कहा कि यह धरना दिन के साथ-साथ रात्रि को भी जारी रहेगा।
धरनारत लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था जिन गांवों में लोगों को निमंत्रण दिया गया वहां से प्रत्येक घर से पांच रोटी, प्याज, छाछ, एकत्रित की जाएंगी। अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो पंचकूला में धरना दिया जाएगा। बलवान फौजी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस कमेटी में सरकार ने कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल, पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा, नगर निकायमंत्री सुभाष सुधा को शामिल किया गया है। यह कमेटी शीघ्र ही बैठक करेंगी। फिलहाल सुनने में आ रहा है कि हांसी, गोहाना, डबवाली, असंध और मानेसर को जिला बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें महेंद्रगढ़ जिले को उसका हक जिला मुख्यालय तथा नारनौल को अलग जिला बनाए जाने की मांग का कोई जिक्र नजर नहीं है, यह महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए अन्याय होगा, क्योंकि महेंद्रगढ़ की जनता ने भाजपा को उसे समय जीवनदान देकर जिंदा रखा है जब प्रदेश में बीजेपी का नाम लेने वाला नहीं होता था।
इस अवसर पर सतनाली ब्लॉक सरपंच प्रधान प्रिय मोहन, श्यामपुरा सरपंच विनोद फौजी,  सतनाली सरपंच प्रतिनिधि धर्मबीर गोठवाल, जवाहर नगर सरपंच प्रतिनिधि दिनेश, बीडीसी जगबीर सतनाली बास, पूर्व सरपंच भागीरथ सिंह सतनाली, सत्यवीर राठौर, कैलाश बीडीसी, सुनील बीडीसी, ब्राह्मण गौड सभा अध्यक्ष सतनाली मेजर मुरारी लाल, रणबीर डालनवास, हरिकिशन लांबा बारडा, गजराज फौजी, सूबेदार सरवन, सूबेदार हनुमान फौजी, दिलबाग श्यामपुरा, सूबेदार जयराम, हवलदार नरेश, जगबीर, विकास फौजी सतनाली, दीपक फौजी पंच, डॉ धर्मवीर पायगा, नाथू सिंह राठौड़, कैप्टन जयप्रकाश, सरजीत सिंह, शंकर सिंह, इंजीनियर संदीप शास्त्री, सत्यवान सरपंच, संदीप ठेकेदार आदि मौजूद थे।