Mahendragarh News : एक व्यक्ति ने फोन पर एक वकील से अभद्र भाषा का प्रयोग कर दी धमकी

0
101
A person threatened a lawyer over the phone using abusive language
वर्क सस्पेंड कर रोष जाहिर करते महेंद्रगढ़ बार के वकील।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। गांव खायरा निवासी एक वकील को एक व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वकीलों ने सिटी पुलिस थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा बार एसोसिएशन ने आज एक दिन का वर्क सस्पेंड कर रोष जाहिर किया है। पुलिस ने वकील की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

महेंद्रगढ़ बार ने वर्क सस्पेंड कर किया रोष जाहिर

गांव खायरा निवासी वकील अंकित यादव ने बताया कि वह महेंद्रगढ़ कोर्ट में करीब पांच वर्ष से प्रैक्टिस कर रहा है। पांच अक्टूबर की रात को करीब साढ़े दस बजे उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, कॉल करने वाले आरोपी ने उसको अभद्र गालियां देनी शुरू कर दी। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि उसके कार्यालय को तोड़ देगा।

इसके बाद आरोपी ने दूसरे नंबर से उसके भाई नितेश उर्फ मोनू के मोबाइल फोल पर कॉल की ओर धमकी देते हुए कहा कि अगर इसके बारे में पुलिस को शिकायत दी, तो उन्हें जान से मार देगा। वकील ने बताया कि उक्त आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं। वह आरोपी के खिलाफ एक मामले में वकील है। जिस कारण आरोपी उसके साथ रंजिश रखता है।

बार एसोसिएशन प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि वकील अंकित यादव को धमकी मिलने पर बार एसोसिएशन ने सोमवार को वर्क सस्पेंड रखा। बार एसोसिएशन प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि बार की ओर से एसएचओ से मुलाकात की थी। एसएचओ से मुलाकात के बाद पुलिस मामला दर्ज कर रही है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा