(Mahendragarh News) नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ के शहर नारनौल में धरसू रोड़ हाईवे पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक डंपर ने स्कूटी को कुचल दिया। स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का नारनौल के नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महरमपुर गांव निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे सूचना मिली कि धरसू रोड़ हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंच उसने देखा कि महरमपुर निवासी उसका भतीजा आयुष जांगड़ा और एक अन्य युवक स्कूटी पर थे। जिनको एक डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर हाईवे पर ही खड़ा था। स्कूटी उस डंपर के पहिए के नीचे फंसी थी।
एक लड़का मोहित साइड में जख्मी पड़ा हुआ था। वहीं स्कूटी के पास एक युवक डंपर के टायर के नीचे कुचला हुआ था। उसने पास जाकर देखा तो वह उसको पहचान गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोहित को प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…
बाहर से सवारी बैठाने और उतारने पर होगी कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा…
अध्यक्ष अध्यक्ष आरके खन्ना सुनेंगे फरियादियों की शिकायतें Kaithal News (आज समाज) कैथल: उपभोक्ता शिकायत…