(Mahendragarh News) महेंद्रगढ। गांव सिसोठ में रविवार को कैप्टन विरेन्द्र यादव व वेदप्रकाश आर्य के निर्देशन में गांव के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत युवाओं की एक सांझा बैठक का आयोजन ग्राम के पंचायत घर में किया गया। आज की इस बैठक का आयोजन करने का मेन मकसद गांव के बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करवाने के लिए एक निःशुल्क पुस्तकालय स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया।
इस कार्य में उत्साह वर्धन व तकनीकी सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से पतन्जलि योग समिति महेंद्रगढ़ के उत्साही जिला प्रभारी निलेश मुद्गल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक के आयोजन से पूर्व उपस्थित सभी लोगों ने इस कार्य की सफलता के लिए वेदप्रकाश आर्य के सानिध्य में संसार का श्रेष्ठतम कर्म यज्ञ किया गया। उसके पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत युवाओं ने अपने अनुभव व भविष्य में युवाओं द्वारा अपनाए जाने वाले निर्देश सांझा किए। विभिन्न कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों ने भी अपने जीवन के लक्ष्य बारे चर्चा की।
इसके पश्चात इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने व आगे बढ़ाने के लिए एक अस्थाई युवा जागरुकता समिति का गठन किया गया। जिसमें कैप्टन बीरेन्द्र यादव को मुख्य सलाहकार, वेदप्रकाश आर्य को अध्यक्ष, मुकेश चौहान को उपाध्यक्ष, शलेष कुमार को सचिव, राजबीर शर्मा कोषाध्यक्ष, रवि जांगिड़ को सह सचिव, रणबीर सिंह, विपिन, प्रवीण, जग प्रकाश, संदीप, राम प्रकाश, लक्ष्य को युवा जागरुकता समिति का सदस्य बनाया गया । आज से ये युवा जागरुकता समिति अपने कार्य को सुचारु रूप से करने के लिए युवाओं की भागेदारी को बढाएगी व पुस्तकालय स्थापित कर बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के क्षेत्र में कार्य करेगी।
यह भी पढ़ें: Rewari News : विद्यार्थियों ने राम-रावण युद्ध का किया मनमोहक चित्रण
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…