Mahendragarh News : श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रांगण में लीला के मंच को लेकर कमेटी सदस्यों की हुई बैठक

0
105
A meeting of the committee members was held in the premises of Shri Adarsh ​​Ramlila Committee regarding the stage of the Leela
रामलीला खेलने के बारे में बैठक कर विचार विमर्श करते श्री आदर्श रामलीला कमेटी के सदस्य।
  • 2024 की रामलीला खेलने के बारे में किया विचार विमर्श

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर की सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रांगण में रविवार शाम 6:00 के प्रधान एडवोकेट सुरेन्द्र बंटी की अध्यक्षता में कमेटी सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए प्रधान सुरेंद्र बंटी ने बताया कि बैठक में वर्ष 2024 की रामलीला खेलने के बारे में विचार विमर्श किया गया । रामलीला खेलने के बारे में कमेटी के सदस्यों व कलाकारों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी गई। इस दौरान लक्ष्मी नारायण सैनी को सलाहकार बनाया गया । सुरेश गोस्वामी को निर्देशक, उप निदेशक भगवानदास सैनी, म्यूजिक डायरेक्टर हरिशंकर कौशिक, उप म्यूजिक डायरेक्टर पवन चौहान को बनाया गया।

कलाकार प्रधान कमल सैनी, उप कलाकार प्रधान राहुल यादव को बनाया गया। उन्होंने बताया कि इस बार खेली जाने वाली रामलीला के लिए चंदा बुक छपवाने, रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनवाने व डांसर बुक करने को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। इस मौके पर पूर्व प्रधान हरि सिंह यादव, लक्ष्मीनारायण सैनी, मनोहर लाल यादव, महासचिव जोगेंद्र सेठ, मंगल सिंह यादव, नाथूराम शर्मा, गोविंद राम सैनी, प्रकाश सैनी, सुरेश गोस्वामी, कुलदीप शर्मा, मोई गुर्जर, कर्म खन्ना, पवन चौहान, नवीन कुमार, डॉ. विष्णु, समर, नीरज तिवाड़ी, अशोक बुचावासिया, विजय प्रजापत, नमन, राजेंद्र शर्मा, कमल सैनी, मोनू सैन, जीतू दहिया, ललित यादव, कुलदीप सैनी, सोनू बंसल, विजय यादव, श्यामसुंदर शर्मा सहित सभी सदस्य कार्यकर्ता एवं कलाकार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Sirsa News :प्रशंसकों की मांग पर कालांवाली विस से चुनाव मैदान में कूद सकते हैं बलवंत शैली