(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आरपीएस विद्यालय महेंद्रगढ़ में रविवार को आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा में विद्यार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। आरपीएस स्कूल से लेकर सतनाली चौक तक तथा इधर गांव खातौद व बलाना तक जाम की स्थिति बनी रही। विद्यालय में परीक्षा देने आए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। परीक्षा में महेंद्रगढ़ जिले के साथ-साथ प्रदेश व दूसरे राज्यों से आए विद्यार्थियों ने काफी उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।

परीक्षा देने महेंद्रगढ़ जिले के साथ-साथ प्रदेश व दूसरे राज्यों से आए विद्यार्थी

परीक्षा को लेकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारियां की गई। परीक्षा के दौरान अभिभावकों के बैठने के लिए भी विशेष प्रबंध किया गया। संगीत टीम ने सभी अभिभावकों को अपने मधुर स्वर के माध्यम से बांधे रखा तथा विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय के बच्चों की उपलब्धियों से अभिभावकों को अवगत कराया। आरपीएस संस्थान में स्कॉलरशिप परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां पहले से पूरी कर ली गई थी। परीक्षार्थियों के बैठने की सुविधा विशेष तौर पर की I

हेल्प डेस्क पर रही काफी भीड़-

विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई, जिन पर अभिभावकों के काफी भीड़ रही। अपने बच्चों को स्कॉलरशिप परीक्षा दिलवाने आए अभिभावक बच्चों के दाखिले से संबंधित व विद्यालयों की उपलब्धियां के बारे में हेल्प डेस्क से जानकारी जुटाते नजर आए।

संस्था का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा उपलब्ध करवाना-

इस दौरान आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आरपीएस ग्रुप अभिभावकों के विश्वास को बनाए रखे हुए हैं। इसी का नतीजा है कि आज ग्रुप के बच्चे शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र आगे बढ़ रहे हैं। ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने अभिभावकों को बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक तबके के विद्यार्थियों को बिना किसी भेदभाव के सर्वोत्तम शिक्षा उपलब्ध करवाना है जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग ऊपर उठकर देश विदेश में अपना नाम रोशन कर सके व गुणवत्ता परक शिक्षा से कोई भी वंचित न रह सके।

इस मौके पर ग्रुप के डिप्टी सीईओ कुणाल राव ने बताया कि पहले समय हमारे क्षेत्र के लोगों द्वारा दूरदराज जाकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवानी पढ़ रही थी परंतु आज दूरदराज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए महेंद्रगढ़ की ओर रुख कर रहे हैं अभिभावकों के विश्वास के कारण आज महेंद्रगढ़ शिक्षा का हब बन चुका है यहां कम खर्चे में गरीब से गरीब अभिभावकों को भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवा रहे हैं।

प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने स्कॉलरशिप परीक्षा दिलवाने आए सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि आरपीएस विद्यालय आगे भी इसी तरह से अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरेगा। परीक्षा के सफल आयोजन में उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन एलएन गौड, विंग हेड देवेंद्र पूनिया, जिले सिंह, अमित कुमार, साक्षी मलिक, अनीता अहलावत सहित समस्त स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स