(Mahendragarh News)महेंद्रगढ़। स्थानीय रेलवे रोड़ पर स्थित मंगतुराम महाशय की धर्मशाला में आज 26 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
समाजसेवी स्वर्गीय नीरज मित्तल मांढ़ी वाले की पुण्य तिथि पर आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा के प्रतिनिधि नवीन गोत्तम शर्मा, कार्यक्रम के अध्यक्ष नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी, विशिष्ट अतिथि नपा उप प्रधान मंजू कौशिक व नगरपालिका पूर्व प्रधान शकुंतला मित्तल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मंच संचालन का कार्य नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता के द्वारा बखूबी से किया गया । उन्होंने स्वर्गीय नीरज मित्तल के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए हुए पलों को सांझा किया।
कार्यक्रम के प्रबंधक संजय मित्तल एवं हर्षित मित्तल ने अपने संबोधन में बताया कि रक्तदान एक महादान है । यदि आपके द्वारा दान में दी गई रक्त की चंद बूंदों के द्वारा किसी को जीवन दान मिलता है तो इससे बड़ा कोई दान नहीं है।
नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी व उप प्रधान मंजू कौशिक ने अपने सम्बोधन में बताया कि अक्सर लोग ब्लड देने से डरते या संकोच करते हैं जबकि यह आपके लिए ही फायदेमंद है। इससे आपके शरीर में नया खून बनता है और आप पहले से ज्यादा चुस्त और दुरुस्त बनते हैं । इसके अलावा खून देने से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।
विजय अस्पताल नारनौल के सीनियर डाक्टर विनीत कुमार यादव के नेतृत्व में डाक्टर अंकित चौधरी एवं उनकी अनुभवी टीम के द्वारा सभी रक्तदाताओं की उचित जांच करके उनसे 84 युनिट रक्त एकत्र किया गया व उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर धन्राराम मित्तल, पूर्व नपा प्रधान बिजेंद्र यादव, व्यापार मंडल के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंटी, भूषण गोयल, रामकुमार झूकिया, महेंद्रगढ़ किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन खैरवाल, सुनील निम्बेडिया, हिमांशु चौधरी, पवन तायल, नरेश चेयरमैन, सुजान ठेकेदार, सुधीर दीवान, अमित मिश्रा, मनोहर लाल झूकिया, नरेश, राजेश गुप्ता, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, सुरेश राजस्थानी, सुशील शर्मा, देवेन्द्र कुमार, प्रमोद धौली वाले, मुकेश झूकिया, मनोज जेरपुरिया, जुगल राजस्थानी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।