Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर हवन का हुआ आयोजन

0
59
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर हवन का हुआ आयोजन
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर हवन का हुआ आयोजन

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में हवन-पूजन का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने प्रशासनिक खंड में आयोजित हवन में प्रतिभागिता की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, शोध अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा, प्रोवोस्ट प्रो. नंद किशोर भी उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने इस अवसर पर सभी सहभागियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में स्थापित विश्वविद्यालय ने 16वर्ष की छोटी सी अवधि में ही जिस तरह से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान स्थापित की है, वह उल्लेखनीय है।

कुलपति ने अपने संबोधन में सभी सहभागियों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक खंड में हवन का आयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय के द्वारा किया गया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार के नेतृत्व व मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स