Mahendragarh News : शहर से ध्वजा लेकर माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ पहुंचा महिला श्रद्धालुओं का जत्था

0
96
A group of women devotees reached Mata Bhura Bhavani temple, Sisoth
माता भूरा भवानी मंदिर में ध्वजा लेकर पहुंचा महिला श्रद्धालुओं का जत्था।

(Mahendragarh News)  महेंद्रगढ़। नवरात्रि के छठे दिन माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ में शहर महेंद्रगढ व गांव सिसोठ, रिवासा से श्रद्धालू महिलाओं के एक जत्थे ने माता रानी की जय जयकार लगाते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर अपनी ध्वजा चढ़ाई और मंदिर में पूजा अर्चना की। उनका वहां पहुंचने पर महंत शक्तिनाथ महाराज ने स्वागत किया और अपना आशिर्वाद दिया। नवरात्रि के छठे दिन दुर्गा मां के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई ।

नवरात्रि के छठे दिन दुर्गा मां के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की हुई पूजा अर्चना

मंदिर की महंत शक्तिनाथ महाराज ने बताया कि नवरात्री का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है। इस दिन भक्त मां कात्यायनी की आराधना करते हैं। मां कात्यायनी जीवन को सफल और शरीर को निरोग होने का वरदान देती हैं। इस दिन लोग माता से अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मांगते हैं। माता कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए आपको सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करना चाहिए और पीले वस्त्र धारण करने चाहिए। माता कात्यायनी को पीला रंग अति प्रिय है। इसके साथ ही आपको माता को पीले फूल अर्पित करने चाहिए और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करनी चाहिए। ये छोटा सा उपाय करके आप अपने जीवन में सुख-शांति ला सकते हैं।

कमेटी के प्रधान प्रेमचंद सिसोठिया एवं कमेटी सदस्य मुकेश चौहान ने बताया कि माता भूरा भवानी मंदिर में सुबह शाम आरती होती है और प्रतिदिन सुबह 9 बजे महंत शक्तिनाथ महाराज के सानिध्य में हवन होता है । माता का विशाल जागरण 9 अक्टूबर को होगा और माता का महान मेला व भंडारे का आयोजन 11 अक्टूबर को होगा । मेले में कुश्ती, कबड्डी और वॉलीबॉल की खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त