(Mahendragarh News) सतनाली। कस्बा स्थित जमुवाय माता मंदिर परिसर में सोमवार से आयोजित की जा रही श्रीराम कथा एवं दुर्लभ सत्संग के शुभारंभ से पूर्व भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय माहौल में प्रभात फेरी निकाली जो मुख्य बाजारों सहित कस्बे की सभी प्रमुख गलियों से होकर गुजरी।

इस दौरान पूरा माहौल भक्ति के रस से सराबोर नजर आया। इस दौरान प्रभात फेरी में आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 11 नवंबर से 20 नवंबर तक जमुवाय माता मंदिर परिसर में श्री राम कथा एवं दुर्लभ सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ऋषिकेश से परम श्रद्धेय ब्रह्मचारी श्री किशन जी महाराज द्वारा श्री राम कथा व सत्संग का वाचन किया जाएगा।

सत्संग का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया है। श्री राम कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से सांय 4 बजे तक व भजन संकीर्तन रात 8 से साढ़े 9 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सत्संग के दौरान बच्चों की मानसिक शक्ति में वृद्धि विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्ति के उपायों सहित शंकाओं का समाधान किया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य विवेचन पर विस्तार व्याख्यान आयोजित