(Mahendragarh News) नारनौल। जिला प्रशासन द्वारा खनिज की रक्षा के लिए गठित संयुक्त टीम ने वीरवार रात राजस्थान से अवैध पत्थर ला रहे एक डंपर को पकड़कर बंद किया। इनसे लगभग 4.40 लाख रुपए की वसूली की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला खनन इंजीनियर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि खनन विभाग, पुलिस विभाग, फॉरेस्ट विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संयुक्त टीम वीरवार रात को नांगल चौधरी क्षेत्र में गस्त पर थी।
इसी दौरान राजस्थान बॉर्डर पर राजस्थान से अवैध पत्थर ला रहे एक डंपर को रुकवाया। चालक इसमें भरे हुए पत्थर के संबंध में वे कोई भी बिल नहीं दिखा पाए। इस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डंपर को बाड़े में खड़ा करवा लिया। विभाग ने नियम अनुसार इस पर 4.40 लाख जुर्माना लगाया है। जुर्माने की वसूली के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त के आदेश अनुसार टीम ने वीरवार रात को रोपड़ सराय, पांचनौता, मूसनौता, बायल, गंगुताना, जैनपुर, आंतरी, बिहारीपुर, छापड़ा तथा बीबीपुर में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध खनन का कोई मामला नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास