(Mahendragarh News) सतनाली। सतनाली-महेंद्रगढ़ मुख्य सडक़ मार्ग पर माधोगढ़ की घाटी में तंग मोड़ पर आए दिन हादसे घटित होते रहते है। शनिवार सुबह भी माधोगढ़ की घाटी में एक स्विफ्ट कार व बोलेरो पिक अप गाड़ी की आमने सामने की भिंड़त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। हालांकि दोनों वाहन चालकों द्वारा आपसी सुलह कर ली गई।

घाटी में संकेतकों व स्पीड ब्रेकर के अभाव में आए दिन होते है सडक़ हादसे

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ निवासी मुकेश अपनी कार से महेंद्रगढ़ जा रहा था। इस दौरान घाटी के तंग मोड़ पर बोलेरो पिकअप से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं पिकअप गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। दूसरी ओर घाटी से प्रतिदिन गुजरने वाले वाहन चालकों की माने तो घाटी में तंग मोड़ बने हुए है तथा यहां संकेतकों का भी अभाव है जिस कारण नए वाहन चालक को तो मोड़ का पता नहीं चल पाता तथा हादसा घटित होने की संभावना बनी रहती है।

 

इसी प्रकार घाटी में केवल सतनाली की ओर से प्रवेश के समय स्पीड ब्रेकर बने हुए है तथा पूरी घाटी में कोई अतिरिक्त स्पीड ब्रेकर नहीं है जिस कारण वाहनों की स्पीड नियंत्रित नहीं रहती। ऐसे में आए दिन हादसे घटित होते रहते है। वाहन चालकों ने संबंधित विभाग व प्रशासन से मांग की है कि घाटी में स्पीड ब्रेकर बनवाए जाए तथा तंग मोड से पहले संकेतक लगाए जाए ताकि हादसे घटित न हो।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित