(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। गांव सिसोठ निवासी 90 वर्षीय मास्टर रतनलाल का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया । वे एक महान शिक्षाविद थे। वे धार्मिक विचारों के व्यक्ति थे और हमेशा गरीबों की मदद करते थे और सदा बच्चों को पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे।

वो अपने पीछे अपनी पत्नी, 3 पुत्र, 3 पुत्रवधु, 5 पोते, 5 पोत्रवधु, एक पोती,1 पड़पोता और 5 पड़पोती सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर प्रभु चरणों में लीन हो गए । उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के अनेकों धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक लोग शामिल हुए और अपनी श्रद्धांजलि दी।