(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी द्वारा बी.पी.एड. के तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमें यदुवंशी कॉलेज के बी.पी.एड. विभाग से 09 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की टॉप 10 सूची में स्थान हासिल किया ।

बी.पी.एड. तृतिय सेमेस्टर की छात्रा सरिता पुत्री सत्यवीर ने 92.60 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया वही इसी सूची में लोकेश यादव पुत्र ललन यादव ने 91.30 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान, रेखा पुत्री सतीश ने 89.50 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान, बेबी पुत्री ब्रिज मोहन ने 89.10 प्रतिशत लेकर पांचवा स्थान, उषा पुत्री सुरेंद्र ने 89.10 प्रतिशत लेकर छठा स्थान, सरिता पुत्री जय भगवान ने 89 प्रतिशत लेकर सातवां स्थान, सुषमा पुत्री पिंकी यादव ने 89 प्रतिशत अंक लेकर आठवां स्थान, राजेश पुत्र उमेश सिंह ने 88.80 प्रतिशत अंक लेकर नौंवा स्थान तो वही अंकित पुत्री संत कुमार ने 88.7 प्रतिशत अंक लेकर पूरे विश्वविद्यालय में दसवा स्थान हासिल किया ।

इन विद्यार्थियों ने यह उपलब्धि हासिल करके न केवल अपना बल्कि अपने माता-पिता के साथ-साथ यदुवंशी कॉलेज का नाम भी रोशन किया । संस्था के अध्यक्ष में पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने इन विधार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यदुवंशी कॉलेज ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है । यह उपलब्धि विद्यार्थियों व शिक्षकों के कठिन परिश्रम व संस्था के अनुकूल वातावरण का ही परिणाम है ।

संस्था के ग्रुप डायरेक्टर विजय सिंह यादव ने छात्रों की इस शानदार सफलता पर ख़ुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि यह कॉलेज के उच्च शैक्षिक मानको का परिणाम है । इस सफलता से कॉलेज की प्रतिष्ठा और भी मजबूत हुई है तथा क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है । यदुवंशी संस्था के वाइस चेयरमैन करण सिंह यादव, चेयरपर्सन संगीता यादव, फाउंडर डायरेक्टर राजेंद्र यादव, डॉक्टर प्रदीप यादव, कॉलेज प्राचार्य बबरूभान व समस्त स्टाफ ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर