Mahendragarh News : समाधान शिविरों में आईं 86 शिकायतें

0
177
86 complaints were received in the solution camps
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।

(Mahendragarh News) नारनौल ।  समाधान शिविरों की कड़ी में आज लघु सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) की अध्यक्षता में नागरिकों की शिकायतें सुनी गई। इसी प्रकार जिला के सभी उपमंडल में नागरिकों ने अपनी शिकायतें रखी। जिला महेंद्रगढ़ में आज कुल 86 लोगों ने अपनी शिकायतें समाधान शिविरों में रखी। इस मौके पर एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
एडीसी ने परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों के संबंध में नागरिकों से आह्वान किया है कि वे सही सूचना दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना जाए। कोई भी शिकायत ज्यादा समय तक लंबित नहीं होनी चाहिए। लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान करना हम सब की जिम्मेदारी है।

 शिकायतकर्ताओं तथा अधिकारियों को कराया प्राणायाम

आयुष मंत्रालय द्वारा कार्यस्थल पर योग के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने को दिए गए दिशा-निर्देश की कड़ी में एडीसी दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने आज योग को लेकर नई पहल की है। एडीसी ने समाधान शिविर के बीच में ही पांच मिनट का ब्रेक लेते हुए शिकायतकर्ताओं तथा अधिकारियों को एक साथ बैठकर प्राणायाम करवाया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जीवन में तनाव प्रबंधन जरूरी है। अपनी दिनचर्या को सही रखकर भी हम मानसिक और शारीरिक तनाव से दूर रह सकते हैं। अपने खाने, सोने और उठने का समय निर्धारित करें।  उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने कार्यस्थल पर योग सत्र आयोजित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें कर्मचारियों को योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम के बारे में सिखाया जा सकता है। आमजन व कर्मचारियों को योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य कार्यस्थल पर योग को बढ़ावा देना और कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करना है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को