Mahendragarh News : अंतिम रिहर्सल के बाद आज रवाना होंगी 772 पोलिंग पार्टियां

0
63
772 polling parties will leave today after the final rehearsal
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता आईएएस।

(Mahendragarh News) नारनौल।  हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला महेंद्रगढ़ में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 4 अक्टूबर को सभी 491 जगह पर 772 पोलिंग पार्टियां अंतिम रिहर्सल के बाद रवाना होंगी।  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि जिला में शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  4 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम व चुनावी सामग्री के साथ रवाना किया जाएगा।

यहां से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ से ईवीएम मशीन व चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगी। इसी प्रकार नारनौल विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां राजकीय कालेज सभागार नारनौल से, नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी पार्टियां नारनौल महिला आईटीआई सिलाई सेंटर से व अटेली विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां नारनौल क्लब हाल से ईवीएम मशीन व चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगी।

यहां जमा होगी ईवीएम व चुनावी सामग्री

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां पीआर सेंटर नारनौल में ईवीएम व चुनावी सामग्री जमा कराएंगी। इसी प्रकार नारनौल विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां राजकीय कालेज सभागार नारनौल में, नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां नारनौल महिला आईटीआई सिलाई सेंटर में तथा अटेली विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां नारनौल क्लब हाल में ईवीएम व चुनावी सामग्री जमा कराएंगी।

स्ट्रांग रूम पर रहेगा कड़ा सुरक्षा चक्कर

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है भारत निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश अनुसार यहां पर 24 घंटे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां अनइंटरप्टेड पावर सप्लाई रहेगी। स्थानीय पुलिस भी तैनात की गई है। निगरानी के लिए सभी राजनीतिक दलों के एजेंट यहां पर बैठ सकते हैं उनके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है तथा वहां पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी होगी।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : भूपेंद्र हुड्डा नही दे पा रहे सवालों का जवाब : सीएम