Mahendragarh News : गर्मी से राहत के लिए गांव अगिहार में मीठे चावल का प्रसाद वितरित

0
331
मीठे चावल का प्रसाद बनाते गांव अगिहार के ग्रामीण।
मीठे चावल का प्रसाद बनाते गांव अगिहार के ग्रामीण।
  • दिन भर अच्छी बारिश के चलते ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी
  • प्रसाद वितरण के बाद हुई बरसात से प्रथा भी सार्थक सिद्ध हो गई

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh News, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपमंडल के गांव अगिहार में आज मीठे चावल का प्रसाद बनाकर खिलाया। उक्त जानकारी देते हुए ललित शर्मा ने बताया कि हमारे गांव में दशकों पुरानी परम्परा है कि प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में जोहड़ की पाल पर जाल के पेड़ के नीचे मीठे चावल का प्रसाद बनाकर खिलाने से अकाल समय में भी वर्षा होने लग जाती है।

जैसे ही प्रसाद के लिए गांव में चंदा इकट्ठा करना शुरू किया हल्की-हल्की बारिश होनी शुरू हो गई। आज दिन भर अच्छी बारिश हुई जिससे गांव वालों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रथा भी सार्थक सिद्ध हो गई। इस मौके पर विनयपाल वैध, मुरारीलाल शर्मा, सीताराम शर्मा, राकेश शर्मा हलवाई, कालूराम व इन्द्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Drug Free India : युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस का कर्तव्य

यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook