Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 63 शिकायतें

0
172
63 complaints came in the solution camp in Mahendragarh
महेंद्रगढ़ में जनसमस्याएं सुनतीं डीसी मोनिका गुप्ता।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। समाधान शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करना है ताकि उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकने से बचाया जा सके। यह पहल पारदर्शी और जवाबदेह शासन प्रदान करने के जिला प्रशासन के प्रयासों का हिस्सा है। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज महेंद्रगढ़ में कैंप कार्यालय व समाधान शिविर में कही। महेंद्रगढ़ में 63 शिकायतें दर्ज की गई।

इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस पहल का लाभ उठाएं और अपनी शिकायतों का तुरंत समाधान कराएं। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि कोई भी नागरिक शिविरों से खाली हाथ न लौटे। समाधान शिविरों को नागरिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों ने इसकी सुविधा के लिए इस पहल की सराहना की है।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करना है। सभी विभागों के अधिकारी हर रोज उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक शिकायतें सुनते हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर शिकायत को पूरी गंभीरता के साथ दूर करें।

उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुलिस से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।

इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एग्रीकल्चर विभाग से एसडीओ गजानंद शर्मा, एसईपीओ प्रवीन, कृष्णपाल व मोहनलाल, डीसी रीडर सुनील जांगड़ा, कल्याण विभाग से ममता यादव, समाज कल्याण विभाग से प्रदीप, श्रम विभाग से सुरेंद्र, क्रीड विभाग से रवि तंवर व अनिता भालोठिया, लिपिक प्रदीप के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।