- किसानों ने की सतनाली में फायर ब्रिगेड स्टेशन खोलने व पीड़ित को मुआवजे की मांग
(Mahendragarh News) सतनाली। खंड के जवाहर नगर में खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण किसान की करीब 6 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तथा अनेक संख्या में ग्रामीण आग बुझाने के लिए खेत की ओर दौड़ पड़े तथा अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही करीब 6 एकड़ की फसल राख हो गई थी।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा पीड़ित किसान से जानकारी ली। पीड़ित किसान विरेंद्र ने बताया कि उन्होंने रामचंद्र के साथ जवाहरनगर-नंगला सडक़ मार्ग पर जमीन ठेके पर ले रखी है। गत 22 अप्रैल को दोपहर में वे अपने घर पर आराम कर रहे थे तो उन्हें उनके खेत में आग लगने की सूचना मिली।
फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई
सूचना पाकर वे अपने खेत में पहुंचे तो उनकी गेहूं की फसल में आग लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया तथा आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई।
उन्होंने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक लगभग 6 एकड़ की गेहूं की फसल व खेत में रखी हुई तुडी जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि आगजनी से उन्हें लाखों रुपयों का नुकसान हो गया।
उन्होंने बताया कि नुकसान का आंकलन और भी बढ़ जाता अगर आसपास के किसानों व लोगों द्वारा पानी व ट्रैक्टरों आदि के माध्यम से आग पर काबू नहीं पाया गया होता। इस दौरान मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि दिनेश शेखावत, वेदप्रकाश, अजय, शक्ति शेखावत, हनुमान सिंह, मुकेश, कुलदीप, रामचंद्र सहित अनेक लोगों ने प्रशासन व सरकार से पीडित को मुआवजे देने की मांग की है।
फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित करने की बार-बार कर चुके हैं मांग:
ध्यान रहे कि सतनाली कस्बा करीब दो दर्जन से अधिक गांवों की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है तथा क्षेत्रवासी लंबे समय से सतनाली में फायर बिग्रेड स्टेशन खोलने की मांग करते आ रहे हैं। सतनाली में फायर स्टेशन स्थापित नहीं होने के कारण आगजनी की घटना के समय फायर ब्रिगेड की गाड़ी 25 किलोमीटर दूर महेंद्रगढ़ से आती है तथा जब तक गाड़ी यहां पहुंचती है तब तक भरी नुकसान हो चुका होता हैं।
किसानों ने बताया कि अगर सतनाली में फायर बिग्रेड स्टेशन होता तो उन्हें इतना नुकसान नहीं होता और समय रहते ही आग पर काबू पाया जा सकता था। उन्होंने मांग की है कि पीड़ित किसान को मुआवजा दिया जाए ओर जल्द से जल्द सतनाली में फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित किया जाए।
यह भी पढ़ें : Jind News : कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह का भाजपा नेता सुभाष बराला को चैलेंज