Mahendragarh News : पुलिस ने रात्रि चैकिंग के दौरान राजस्थान से हुई चोरी की बाईक पकड़ी

0
306
चैकिंग के दौरान चोरिशुदा बाईक को बरामद किया
चैकिंग के दौरान चोरिशुदा बाईक को बरामद किया

Aaj Samaj (आज समाज),  Mahendragarh News, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान चोरिशुदा बाईक को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में नाके लगाए हुए हैं और थानों की टीमों द्वारा प्रभावी रात्रि गश्त की जा रही है।

वाहनों की सघनता से जांच करें : एसपी

नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को एसपी ने निर्देश दिए हुए हैं कि वाहनों की सघनता से जांच करें, संदिग्धों से पूछताछ करें। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर सीलिंग प्लान के तहत जिलेभर में नाके लगाए जाते हैं और वाहनों की गहनता से जांच की जाती है। सीलिंग प्लान किसी भी आपात स्थिति से निपटने व अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधियों को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम हेतु तुरंत कार्रवाई के लिए जिला पुलिस द्वारा किया जाता है।

पुलिस ने बाईक को कब्जे में लेकर जांच की

रात्रि चैकिंग के दौरान थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस ने चोरी की बाईक बरामद की है। थाना शहर महेंद्रगढ़ प्रभारी अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे और नाके पर वाहनों को चैक कर रहे थे। उसी दौरान देर रात बाईक सवार युवक आए और पुलिस की चैकिंग को देखकर बाईक वापिस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे, जिस वजह से बाईक गिर गई और वो बाईक को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने बाईक को कब्जे में लेकर जांच की, जिससे पता चला कि बाईक चोरी की है और शाहजहांपुर अलवर क्षेत्र से चोरी हुई थी और थाना शाहजहांपुर में चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस ने बाईक को कब्जा में लेकर संबंधित थाने में चोरी की बाईक के संबंध में सूचना दी।

यह भी पढ़ें : BJP and Congress Party: SYL के मुद्दे पर भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी की राजनीति एक समान है – अनुराग ढांढा

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 25 June 2023 : तुला राशि के व्यापारी उठा सकते है नुकसान, बाकी जानें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook