(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित जेईई मेन के परीक्षा परिणामों में आरपीएस ग्रुप के 51 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल व इससे अधिक अंक प्राप्त कर एक नया किर्तिमान रचा। आरपीएस की हर्षि ने 99.99, परसेंटाईल, छवी यादव ने 99.92 परसेंटाईल, सुजल व पियुष ने 99.86 परसेंटाइल प्राप्त कर अंको की सर्वश्रेष्ठता का शिखर छुआ। वहीं विषयवार परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तो आरपीएस की हर्षि एवं अनुज ने फिजिक्स में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कर पूरे भारत में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की अमिट छाप छोड़ी।
वहीं मैथ्स में छवि ने 99.99, हर्षि ने 99.98, इशान ने मैथ्स व फिजिक्स में 99.96 पर्सेंटाइल, तनिष्क व कार्तिक ने फिजिक्स में 99.96 पर्सेंटाइल प्राप्त की तो वहीं केमेस्ट्रि में हर्षि ने 99.98 पर्सेंटाइल प्राप्तकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। एकबार पुनः आरपीएस ग्रुप ने साबित कर दिखाया कि जेईई-आईआईटी, नीट-मैडिकल, एनडीए-एसएसबी, क्लैट, यूपीएससी, सीए, सीयूईटी, सीएस, ओलम्पियाड एवं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन परिणामों की खान है।
सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणामों ने साबित कर दिया कि आरपीएस जेईई, आईआईटी, नीट, एनडीए, क्लैट, सीए, सीयूईटी एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ हब- सीईओ इंजि. मनीष राव
आरपीएस ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने बताया की हर्षि ने 99.99 परसेंटाइल, छवी यादव ने 99.92, सुजल ने 99.86, पियुष ने 99.86, हर्षित राय ने 99.80, इसान अफरिया ने 99.79, प्रणव कुमार ने 99.78, रिदम ने 99.77, दिव्यांशी तेवतीया ने 99.77, गुणादित्य संधू ने 99.77, चितवन ने 99.75, प्रियांशु ने 99.75, कृष ने 99.74, अनुज ने 99.69, याशिका ने 99.60, ललित ने 99.58, सुमित पहल ने 99.55, कार्तिक ने 99.52, कृष ने 99.52, श्रुति ने 99.52, द्वितिया गर्ग ने 99.51, मान्यु यादव ने 99.51,
वंश ने 99.46, शुभम ने 99.46, विवान राव ने 99.42, विनय ने 99.42, लक्षिका ने 99.38, श्रेयांश रावत ने 99.38, अन्नुश्री शर्मा ने 99.37, दिव्यम ने 99.35, दिपांशु ने 99.34, सिद्धार्थ ने 99.34, मानस झा ने 99.32, अंकित गौतम ने 99.29, गुलशन कुमार ने 99.29, मानव चैधरी ने 99.29, निखिल ने 99.26, रिजुल ने 99.20, प्रियांशु ने 99.19, मोहित यादव ने 99.15, रेनित राव ने 99.14, प्रियांशु ने 99.14, गौरव सांगवान ने 99.03, हरमित खुराना ने 99, समर्थ ने 99 व रितू यादव ने 99 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
आरपीएस की हर्षि ने 99.99 पर्सेंटाइल प्राप्तकर अपनी प्रतीभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
जेईई मेन में एक ही ग्रुप से इतनी अच्छी परसेंटाइल हासिल करने वाले विद्यार्थियों की सफलता पर जश्न का माहौल रहा तथा विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावकों ने मिलकर इस खुशी को काफी उत्साह के साथ सांझा किया। इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजी. मनीष राव एवं डिप्टी सीईओ कुनाल राव सहित ग्रुप के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों ने अपने प्राध्यापकों के उचित मार्गदर्शन व बच्चों की कड़ी मेहनत तथा अभिभावकों के सहयोग की सराहना की।
इस मौके पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि एक ही ग्रुप के सबसे अधिक बच्चों ने जेईई मेन में अच्छी प्रसेंटाईल प्राप्त कर आरपीएस के साथ-साथ अपने जिले व प्रदेश का नाम गौरवांवित किया है। उन्होंने कहा कि आरपीएस एक ऐसा मंच है जहां पर हर बच्चे की प्रतिभा को तराश कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का काम अभिभावकों के विश्वास के अनुरूप किया जा रहा है।
आरपीएस ग्रुप के सीईओ इंजी मनीष राव ने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आरपीएस के विद्यार्थी अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। आरपीएस ग्रुप के सभी विद्यालयों में बच्चों को बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है। यह सब अभिभावकों के विश्वास का ही परिणाम है कि आज उनके बच्चे हर क्षेत्र में अव्वल भूमिका में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज क्षेत्र में होनहार प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सिर्फ उन्हें सही समय पर उचित दिशा निर्देश करके सही मंजिल पर ले जाने की जरूरत है। आज संस्था प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थियों की जरूरत के अनुसार मदद करके शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे ले जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप आज गरीब से गरीब परिवार का विद्यार्थी भी बुलंदियों को छू रहा है। आरपीएस संस्था सभी अभिभावकों के सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित है।
यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे
यह भी पढ़ें: POCO X7 Pro पर बड़ा डिस्काउंट, देखें सभी ऑफर्स