Aaj Samaj (आज समाज),Mahendragarh News, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के कुशल मार्गदर्शन एवम् नेतृत्व में जिला भर में अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध नशीले पदार्थ गांजे सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
135 ग्राम गांजा बरामद
एसपी ने जिले के सभी थाना प्रबंधकों, सीआईए और स्पेशल स्टाफ इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिनके तहत थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने डुलाना रोड़ महेंद्रगढ़ वाटर टैंक के नजदीक से नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर 135 ग्राम गांजा बरामद किया है।
थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुकेश वासी डेरा मोडा आश्रम महेंद्रगढ़ डुलाना रोड़ वाटर टैंक के पास नशीला पदार्थ गांजा बेच रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बतलाए हुए स्थान पर रैड कर एक युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश उपरोक्त बतलाया। आरोपित की तलाशी लेने पर पॉलिथीन में करीब 135 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और नशीले पदार्थ गांजे को जब्त कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई
Connect With Us: Twitter Facebook