Mahendragarh News : मां भूरा भवानी मंदिर में 24 जून को तपस्या के समापन पर होगा हवन यज्ञ व प्रसाद वितरण

0
267
मूर्ति स्थापन के लिए पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।
मूर्ति स्थापन के लिए पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।

Aaj Samaj (आज समाज), Mahendragarh News, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सिद्ध पीठ मां भूरा भवानी मंदिर में महायोगी श्री गुरु गोरखनाथ जी महाराज जी और श्री श्री 1008 सतगुरु योगी गिरधारी नाथ जी महाराज जी की कृपा से महंत शक्तिनाथ जी द्वारा आज विधि विधान से पूजा अर्चना द्वारा शिव परिवार कि स्थापना की गयी। जिसमे मुख्य यजमान श्री हरमन्मीत सिंह कोचर व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सर्बजीत कौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मंदिर में विधि विधान से हुई शिव परिवार कि स्थापना

इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने कलश उठाया। इस मौके पर महेंद्रगढ़ शहर और आसपास के गांव से सैकड़ों महिलायें उपस्थित थी। इस अवसर परविशेष रूप से लुधियाना से आये हुए भक्त डिंपल प्रीत, प्रयाग, रानी व सिसोठ के सरपंच वीरेंद्र कुमार उर्फ विक्की, रणधीर सिंह, मुकेश चौहान, अनिल सिसोठिया प्रधान, संदीप, मनोहर, राधेश्याम, रतन पंडित जी, विनोद, बजरंगी, शिवकुमार, कालू, बिमला, कमला, इंद्रा, रेखा, माया, किरण, राजेश, पिंकी, पुष्पा आदि सैकड़ों की संख्या में महिला भक्त व मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

महंत शक्तिनाथ जी द्वारा कि जा रही 108 कुण्डीय तपस्या जो 4 जून से सुबह 11.30 बजे से शाम 2.30 बजे तक 108 धूनी की तपस्या का शुक्रवार को तेरहवां था, यह तपस्या जो 21 दिन चलेगी जिसका समापन 24 जून को होगा। 23 जून को शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक संत सम्मेलन और संत प्रवचन होंगे और 24 जून को हवन यज्ञ उपरांत भंडारे का आयोजन किया जायेगा। मंदिर कमेटी ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से 24 जून को मां भूरा भवानी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण करने का निवेदन किया है।

यह भी पढ़ें : Cold Coffee Recipe: गर्मी से राहत पाने के लिए घर पर ऐसे बनाये बेस्ट कोल्ड कॉफी, ये है आसान तरीका

यह भी पढ़ें : Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई

Connect With Us: Twitter Facebook