Mahendragarh News : मंडल स्तरीय बाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन 54 स्कूलों की टीम के 350 विद्यार्थियों ने लिया भाग

0
124
350 students participated on the second day of the divisional level children's competition
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व दर्शक।

(Mahendragarh News) नारनौल । बाल भवन में चल रहे तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज एकल गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), सोलो क्लासिकल डांस (द्वितीय, तृतीय व चुतर्थ ग्रुप) तथा राष्ट्रीय समूह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। आज की मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने किया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज कि मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं में एकल गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप), सोलो क्लासिकल डांस (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) तथा राष्ट्रीय समूह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओ में महेंद्रगढ़, गुरूग्राम व रेवाड़ी जिले के 54 स्कूलों की टीम के 350 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। आज की एकल गान व राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से ओतप्रोत हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी फोक सोंग, क्लासिकल सोंग, देशभक्ति गीतों व भजन आदि की प्रस्तुती दी। सोलो क्लासिकल डांस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से ओतप्रोत लोक क्लासिकल नृत्यों को दर्शाया जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो बाल भवन आज छोटा भारत दिखाई दे रहा हो।

आज की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व गुरूग्राम जिले से आए सभी छात्र छात्राओं, टीचर्स व स्टाफ के लिए ब्रेकफास्ट व लंच का प्रबन्ध भी किया गया। इसी कड़ी में 8 नवंबर को प्रश्नोत्तरी (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) तथा वन ऐक्ट प्ले/थियेटर प्ले (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका डा. कुसुम लत्ता, मन्दीप यादव, मनीषा सैनी, वन्दना शर्मा ने निभाई। मंच संचालन नशा मुक्ति केंद्र से परियोजना निदेशक रोहताश रंगा व सुरेन्द्र शर्मा लिपिक ने किया।

इस मौके पर पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा व डा. पंकज गौड़, विवेक कुमार कार्यक्रम अधिकारी, लेखाकार मनीष कुमार, लिपिक अनीता देवी, मनोज सैनी व नवीन कुमार ई-लाईब्रेरी, हवा सिंह व सुशिला सैनी परामर्शदाता परिवार परामर्श केन्द्र तथा समस्त बाल भवन व नशा मुक्ति केन्द्र का स्टाफ तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अध्यापकगण मौजूद थे।

आज की प्रतियोगिताओं के परिणाम

सोलो क्लासिकल डांस (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ की दिवाक्शी ने प्रथम स्थान व सीसीए पब्लिक स्कूल गुरूग्राम की उन्नत्ति वशिष्ठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सोलो क्लासिकल डांस (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी की सुहाना ने प्रथम स्थान व आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के शिवम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सोलो क्लासिकल डांस (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस पब्लिक स्कूल रेवाड़ी की छवि ने प्रथम स्थान व कनाल वैली पब्लिक स्कूल रेवाड़ी की ईशानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।एकल गान (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी के वेदान्त सैनी ने प्रथम व आरपीएस स्कूल सेक्टर-89 गुरूग्राम के निशान्त ने द्वितीय स्थान तथा एकल गान (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल रेवाड़ी के रियांश ने प्रथम व राज इंटरनेशनल स्कूल की मानवी भारद्धाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा इसी कड़ी में एकल गान (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल सेक्टर-50 गुरूग्राम के आयान ने प्रथम स्थान व आरपीएस स्कूल रेवाड़ी की पायल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अंतर राज्जीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित