महेंद्रगढ़ से खाटूधाम के लिए 3 बसें हुई रवाना

0
328
3 buses left from Mahendragarh to Khatudham
3 buses left from Mahendragarh to Khatudham

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : श्री श्याम परिवार सेवा समिति महेंद्रगढ़ की ओर से शुक्ल पक्ष की प्रत्येक एकादशी को खाटूधाम जाने वाली नि:शुल्क 3 बसों को आज निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से घोषित नपा चेयरमैन पद के प्रत्याशी रमेश सैनी ने झंडी दिखाकर स्थानीय अंबेडकर चौक से रवाना किया।

ये भी पढ़ें : जींदोवाल की टीम को किया विजेता घोषित

बसें नि:शुल्क रवाना की गई

उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री श्याम परिवार सेवा समिति के प्रधान प्रमोद निम्भेड़िया ने बताया कि भक्तों की संख्या एवं बाबा के प्रति अटूट प्रेम को देखते हुए आज उनकी समिति की ओर से खाटूधाम के लिए 3 बसें नि:शुल्क रवाना की गई जिन्हें रमेश सैनी के द्वारा बाबा की झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान खाटूधाम जाने वाले सभी श्याम प्रेमियों ने फूल मालाओं से रमेश सैनी का भव्य स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया ।इस अवसर पर शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण