(Mahendragarh News) नारनौल ।  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर बाल भवन में आयोजित की जा रही जिला स्तरीय बालदिवस प्रतियोगिताओं के तहत आज बैस्ट ड्रामेबाज (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) तथा ग्रुप डांस (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने किया।आज की प्रतियोगिताओं में जिलेभर से 41 सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के 250 बच्चों ने भाग लिया।

> जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज की बैस्ट ड्रामेबाज (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए जिले की तरफ से भाग लेंगे जिनके आयोजन की तिथि व स्थान की जानकारी बाद में दे दी जाएगी।

ग्रुप डांस (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे डिविजनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल-महोत्सव समारोह 14 नवम्बर, 2024 को उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

> उन्होंने बताया कि आज की बैस्ट ड्रामेबाज (प्रथम व द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बाल शिक्षा का महत्व, झांसी की रानी, रानी पद्मावती, कपिल शर्मा शौ से खजुर पात्र, द्रोपदी चिरहरण, बाल सुधार ग्रह, गंधारी, हिरोशिमा परमाणु बम हमला, युद्ध सभी मसलों का हल नहीं, धरती की पुकार, स्कूल बस दुर्घटना, करवाचौथ, शराब के दुष्प्रभाव, अश्वथामा, नारी शक्ति, बलात्कार का अंत आदि से प्रेरित व सन्देश देते हुए नाटक/ड्रामें को अपने सुन्दर अभिनय द्वारा दर्शाया। ग्रुप डांस (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों के नृत्यों को दर्शाया। इस अवसर पर बच्चों को जलपान भी वितरित किया गया।

> उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 22 अक्टूबर को स्कूली बच्चों के लिए राष्ट्रीय समुह गान (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका डा. कुसुम लत्ता प्रवक्ता संगीत राजकीय आरोही माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंढाणा, मन्दीप यादव प्रवक्ता स्वर संगीत व मनीषा सैनी प्रवक्ता संगीत राजकीय कन्या महाविद्यालय (कालेज) नारनौल व वन्दना शर्मा प्रवक्ता संगीत राजकीय माडल संस्कृति स्कूल महेन्द्रगढ ने निभाई। मंच संचालन डा. पंकज गौड़ प्रवक्ता हिन्दी व सुरेन्द्र शर्मा आर्चरी कोच ने किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, लेखाकार मनीष कुमार, नशा मुक्ति एवं पूनर्वास केन्द्र से परियोजना निदेशक रोहतास सिंह रंगा, परामर्शदाता हवा सिंह व सुशिला सैनी, लिपिक अनीता देवी, मैनेजर ई-लाईब्रेरी मनोज कुमार, प्रशिक्षिका सरोज देवी तथा समस्त बाल भवन स्टाफ तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अध्यापकगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : ब्रह्मा कॉलोनी स्थित वात्सल्य वाटिका में मासिक यज्ञ आयोजित