(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में 24वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी, महेंद्रगढ़ प्रोफेसर पूर्णप्रभा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।

इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 400 मीटर दौड़ में मनीषा ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय और सोमवती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में कशिश ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय और हीना ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में सोमवती ने प्रथम, हीना ने द्वितीय और पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में सोमवती ने प्रथम, नैना ने द्वितीय और नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डिस्कस थ्रो में नेहा ने प्रथम

सोमवती ने द्वितीय और मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में मनीषा ने प्रथम, सोमवती ने द्वितीय और महिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में नैना ने प्रथम, सुनामी ने द्वितीय और कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मटका रेस में नेहा ने प्रथम, सपना ने द्वितीय और संगम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में नेहा ने प्रथम, सपना ने द्वितीय और कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थ्री लेग रेस में संगम-रवीना ने प्रथम, निकिता-गुंजन ने द्वितीय और मीनाक्षी-मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कंवर सिंह यादव तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधीर लांबा, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, सतनाली ने छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। विधायक महोदय ने छात्राओं को खेलों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और महाविद्यालय की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए छात्रावास, विज्ञान भवन, 12 नए कक्ष, पुस्तकालय एवं खेल परिसर के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया।

बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सोमवती को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया। उन्हें डॉ. आर.डी. यादव द्वारा एफ.डी. पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस खेलकूद प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं निर्देशन की जिम्मेदारी लाल सिंह, सेवानिवृत्त निदेशक, शारीरिक शिक्षा ने संभाली। मंच संचालन की भूमिका ज्योति शर्मा और डॉ. अविनाश ने निभाई। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्त प्राचार्य मेजर मनीराम लांबा, पूर्व प्राचार्य डॉ. पी.के. यादव, डॉ. महेश सिंह, डॉ. मक्खन सिंह, अरुण कुमार, भरत सोनी, नवीन कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रवीण सरोहा, राकेश शर्मा, प्रवीण कुमार, अशोक यादव, कंवर सिंह, दिनेश यादव, प्रदीप शर्मा, संजय सिवाच, शर्मिला, सुमन, ज्योति एवं पूनम शामिल रहे।

इस आयोजन के संयोजक एवं खेल इंचार्ज बिजेंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर, लोक प्रशासन तथा प्राचार्य ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करते हुए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने छात्राओं के उत्साह, खेल भावना एवं सहयोग की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही।

यह भी पढ़ें: Best Laptop sale : ब्रांडेड लैपटॉप कम कीमत में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त