Aaj Samaj (आज समाज),Mahendragarh News,कनीना: कनीना पुलिस ने मुखबारी के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर शराब पकड़ी है। पुलिस को सूचना मिली की सेहलंग में अजय कुमार भारी मात्रा में शराब रखता है। सीआईए ने छापेमारी की तो 6 पेटी शराब बरामद की। अजय कुमार सेहलंग के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ सूचना के आधार पर कनीना पुलिस ने मालड़ाबास में छापामारी कर सुरेंद्र उर्फ लंगड़ा से 14 बोतल शराब बरामद की है।
पुलिस को सूचना मिली कि सुरेंद्र उर्फ लंगड़ा अपने मकान के पास शराब बेचता है। कनीना पुलिस जब मकान के पास पहुंची तो एक व्यक्ति प्लास्टिक कट्टे में शराब रखकर ईंधन डालने वाले प्लाट में शराब बेच रहा था पुलिस को देखकर वहां से भाग खड़ा हुआ। प्लास्टिक के कट्टे से अलग-अलग ब्रांड की कुल 14 बोतल बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
- Mukhyamantri Shahri Awas Yojana: सभी 438 नागरिकों को एक मरला का प्लाट ड्रा के माध्यम से आवंटित
- Baby Care In Summer : बेबी की पहली गर्मी है तो इन बातों का रखें ख्याल
Connect With Us : Twitter Facebook