(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए महेंद्रगढ़ के 220 बूथों पर 209992 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार ने आज राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ से पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण के बाद ईवीएम व चुनावी सामग्री देकर रवाना किया।
एसडीएम ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां 5 अक्टूबर को मतदान के बाद ईवीएम व चुनावी सामग्री को पीआर सेंटर नारनौल में जमा कराएंगी। इनके मतों की गणना पीआर सेंटर नारनौल में होनी है। ऐसे में यह सभी पार्टियां वहीं पर अपना सामान जमा कराएंगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान की शुरुआत से पहले प्रातः 6 बजे मॉक पोल किया जाएगा। इसके लिए एजेंट को भी सूचना दी गई है। अगर कोई भी एजेंट निर्धारित समय सुबह 6 बजे नहीं पहुंचता है तो 10 मिनट इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मॉक पोल शुरू कर दिया जाए।
मतदान के लिए आने वाले नागरिकों को अपने साथ वोटर आईडी लेकर आना होगा। अगर किसी नागरिक के पास वोटर आईडी नहीं है तो केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो युक्त अधिकृत पहचान पत्र दिखाया जा सकता है। इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह सभी पार्टियां आज अपने अपने बूथ पर रहेंगी तथा 5 को मतदान होने के बाद वापस पीआर सेंटर नारनौल में पहुंचेंगे। इन सभी पार्टियों को आज ही अंतिम प्रशिक्षण के दौरान अपने-अपने बूथों की जानकारी दी गई है।
एसडीएम संजीव कुमार ने सभी पोलिंग पार्टियों को बसों में बैठा कर रवाना किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार एकता यादव, सुपरिटेंडेंट सुदेश पूनिया व राजेश शर्मा झाड़ली उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर
> फोटो- पोलिंग पार्टियों को बसों में बैठा रवाना करते हुए एसडीएम संजीव कुमार।
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…