Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ के 220 बूथों पर 209992 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

0
7
209992 voters will cast their votes at 220 booths in Mahendragarh
पोलिंग पार्टियों को बसों में बैठा रवाना करते हुए एसडीएम संजीव कुमार।

 (Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए महेंद्रगढ़ के 220 बूथों पर 209992 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार ने आज राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ से पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण के बाद ईवीएम व चुनावी सामग्री देकर रवाना किया।

एसडीएम ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां 5 अक्टूबर को मतदान के बाद ईवीएम व चुनावी सामग्री को पीआर सेंटर नारनौल में जमा कराएंगी। इनके मतों की गणना पीआर सेंटर नारनौल में होनी है। ऐसे में यह सभी पार्टियां वहीं पर अपना सामान जमा कराएंगी।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान की शुरुआत से पहले प्रातः 6 बजे मॉक पोल किया जाएगा। इसके लिए एजेंट को भी सूचना दी गई है। अगर कोई भी एजेंट निर्धारित समय सुबह 6 बजे नहीं पहुंचता है तो 10 मिनट इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मॉक पोल शुरू कर दिया जाए।

मतदान के लिए आने वाले नागरिकों को अपने साथ वोटर आईडी लेकर आना होगा। अगर किसी नागरिक के पास वोटर आईडी नहीं है तो केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो युक्त अधिकृत पहचान पत्र दिखाया जा सकता है। इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह सभी पार्टियां आज अपने अपने बूथ पर रहेंगी तथा 5 को मतदान होने के बाद वापस पीआर सेंटर नारनौल में पहुंचेंगे। इन सभी पार्टियों को आज ही अंतिम प्रशिक्षण के दौरान अपने-अपने बूथों की जानकारी दी गई है।

एसडीएम संजीव कुमार ने सभी पोलिंग पार्टियों को बसों में बैठा कर रवाना किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार एकता यादव, सुपरिटेंडेंट सुदेश पूनिया व राजेश शर्मा झाड़ली उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर

> फोटो- पोलिंग पार्टियों को बसों में बैठा रवाना करते हुए एसडीएम संजीव कुमार।