Mahendragarh News : आरपीएस कॉलेज बलाना के 200 स्वयं सेवकों ने देवीलाल पार्क व कॉलेज कैंपस में पौधा रोपण कर दिया हरियाली का संदेश

0
164
200 volunteers of RPS College Balana planted saplings in Devi Lal Park and college campus, a message of greenery.
आरपीएस कॉलेज बलाना के स्वयं सेवकों के साथ पौधारोपण करते मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। आरपीएस कॉलेज बलाना में एनएसएस की दो यूनिट के लगभग 200 विद्यार्थियों ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर काफी संख्या में पौधा रोपण कर शहर व क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने शहर के देवीलाल पार्क में पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश कुमार एसएनओ हरियाणा सरकार, गुरप्रित आईटी सेल एनएसएस, जिला संयोजक चरण सिंह बडेसरा, धर्म सिंह पीओ, विजय कुमार पीओ के साथ कॉलेज डायरेक्टर महेश यादव, रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव, प्रिंसिपल डॉ. देवेन्द्र कादयान साहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कॉलेज एनएसएस प्रभारी डॉ. राजेश डागर ने बताया एनएसएस के वालियंटरों ने शहर के मध्य स्थित ताऊ देवीलाल पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। इस पार्क को स्वयं सेवकों ने साफ सुधरा कर यहां 101 पौधे लगाए। इसके बाद पूरे शहर में पौधा रोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक रैली निकालकर पौधे वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

कॉलेज परिसर में भी लगाए 101 पौधे

स्वयं सेवकों ने शहर के बाद कॉलेज में पहुंचकर 101 पौधे लगाए। कॉलेज एनएसएस की दूसरी ईकाई के संयोजक अनिल कुमार ने बताया कॉलेज एनएसएस वालिटियर्स ने पूरे वातावरण को हरा भरा बनाने या अपने आस पास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की शपथ ली। उन्होंने बताया यह पर्यावरण संरक्षण अभियान भविष्य में भी इसी प्रकार चलता रहेगा
मुख्य डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने अपने हाथों से पौधा लगाकर बताया हरियाली हमारे जीवन में अत्यधिक महत्त्व है।

वर्तमान में बीमारियों से बचने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। कॉलेज डायरेक्टर डॉ. महेश यादव ने बताया कि हमारा जीवन पेड़ पौधों पर टिका हुआ है। हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए। प्रत्येक धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम पर हमें पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए। कॉलेज रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव ने एनएसएस इकाई के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा समाज में जागरुकता लाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। पर्यावरण के संरक्षण में युवा पीढ़ी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकती है।